गढ़वाः जिले के गुरदी गांव के आबिद नामक 30 वर्षीय युवक का शव जंगल से बरामद किया गया. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पतला भेज दिया है.
जंगल से मिला युवक का शव, परिजनों को जताई हत्या की आशंका - गढ़वा में जंगल से मिला युवक का शव
गढ़वा के गुरदी गांव के 30 वर्षीय युवक का शव जंगल से बरामद किया गया. शव मिलने की खबर के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मामले में परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं बल्की उसकी हत्या की गई है. फिलाहल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
ये भी पढ़ें-इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया.