झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस का छापा, चेतावनी देकर आरोपियों को छोड़ा - गढ़वा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

गढ़वा में बाईपास रोड और स्टेशन रोड में छापेमारी कर सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई. इस दौरान दो पुरुष और दो महिला को पकड़ा गया. बाद में उन्हें हल्का दंड और हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

पुलिस का छापा
पुलिस का छापा

By

Published : Jan 22, 2021, 12:15 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:27 AM IST

गढ़वाः जिले में उग्रवादियों और शातिर-अपराधियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस ने देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत आज शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की गई.

देखें पूरी खबर.

मौके पर कई लोग पकड़े गए, जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी शहर में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.

एसपी के निर्देश के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने महिला पुलिस पदाधिकारी पिंकी कुमारी साव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने शहर के बाईपास रोड और स्टेशन रोड में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के शामिल दो पुरुष और दो महिला को पकड़ लिया. पुलिस ने उन्हें हल्का दण्ड और हिदायत देकर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंःनक्सलियों से खिलाफ "साइ ऑप्स" बना नया हथियार, स्थानीय भाषा के पोस्टर में दिखेगा नक्सलवाद का काला चेहरा

अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी की सूचना और निर्देश पर सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की गई. कई लोगों को मौके पर पकड़ा गया. उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया. सेक्स रैकेट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details