झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा की खेती को किया नष्ट - गढ़वा में नशे के खिलाफ सघन अभियान

गढ़वा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए पुलिस ने गांजा की खेती को नष्ट किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

police-destroyed-hemp-farming-in-garhwa
गांजा की खेती को किया नष्ट

By

Published : Dec 13, 2020, 4:51 PM IST

गढ़वा: जिले में पुलिस नशे के खिलाफ सघन अभियान चला रही है. सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ रही है. इसी के तहत कांडी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर किए जा रहे गांजा की खेती का खुलासा हुआ. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

चलाया जा रहा अभियान
गढ़वा के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने नशा के खिलाफ ननस्टॉप अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में उन्होंने चटनियां गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती किए जाने का खुलासा किया. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के रूप में कांडी प्रखंड के बीडीओ सह सीओ जोहन टुड्डू की उपस्थिति में गांव के शिव यादव, परीखा रजवार, छट्ठू रजवार, रामाश्रय रजवार के खेत में लगे गांजा के तैयार फसल को नष्ट किया और उसे आग के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लापरवाही: डॉक्टरों ने बिना इजाजत दिव्यांग शख्स की कर दी नसबंदी, कार्रवाई की मांग


गांजा की खेती को किया नष्ट
गांजा के फसल कटकर घर में आ जाते और उसे मार्केट में बेचा जाता है तो लगभग 10 लाख रुपये प्राप्त होते हैं. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि कांडी में गांजा की खेती को नष्ट किया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details