झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः सरकारी चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली भेजा जा रहा था शासकीय अनाज - poor are not getting government ration

गढ़वा में पुलिस को सरकारी राशन की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सरकारी चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. यह ट्रक दिल्ली जा रहा था. जिले में राशन की कालाबाजारी लंबे समय से चल रही है. फिलहाल जांच जारी है.

ट्रक पुलिस ने पकड़ा
ट्रक पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jan 23, 2021, 12:57 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:03 AM IST

गढ़वाः सरकारी अनाज की कालाबाजारी के तार दिल्ली तक जुड़े हैं. गढ़वा थाना पुलिस ने देर शाम शहर के रंका मोड़ से सरकारी चावल से भरा एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक रमना प्रखण्ड मुख्यालय के सरकारी गोदाम से चावल लेकर दिल्ली जा रहा था. डीएसओ ने इसकी जांच शुरू करा दी है.

देखें पूरी खबर.

जानते चले कि गढ़वा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी की खबर आती रहती है. गढ़वा के विभिन्न सरकारी गोदामों से गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को खुले बाजार में बेचने की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन गढ़वा के सरकारी अनाजों को दिल्ली की मंडी में बेचने का मामला सामने आया है.

पुलिस को मिली थी गांजा तस्करी की सूचना

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा का परिवहन किया जा रहा है. पुलिस ने शहर के रंका मोड़ पर उस ट्रक को रोका और उसकी जांच की.

यह भी पढ़ेंःETV IMPACT: पूर्व अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया को मिलेगी मदद, मंत्री चंपई सोरेन ने टवीट कर लिया संज्ञान

जांच के दौरान उसमें गांजा के बजाय 30 टन चावल पाया गया. ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि शहर के टनडवा निवासी दिनेश गुप्ता इस अनाज को रमना प्रखण्ड मुख्यालय के सरकारी गोदाम से दिल्ली भेज रहे थे.

पुलिस ने चावल से भरे ट्रक को जप्त कर लिया और इसकी सूचना डीएसओ बिजेंद्र कुमार को दी. डीएसओ के निर्देश पर एमओ बहादुर रविदास ने गढ़वा थाना पहुंचकर चावल का नमूना लिया और इसकी जांच शुरू कर दी.

एमओ बहादुर रविदास ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जांच के लिए चावल के नमूने लिये गए हैं. इस नमूने का मिलान सरकारी चावल से किया जाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details