गढ़वाः सरकारी अनाज की कालाबाजारी के तार दिल्ली तक जुड़े हैं. गढ़वा थाना पुलिस ने देर शाम शहर के रंका मोड़ से सरकारी चावल से भरा एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक रमना प्रखण्ड मुख्यालय के सरकारी गोदाम से चावल लेकर दिल्ली जा रहा था. डीएसओ ने इसकी जांच शुरू करा दी है.
जानते चले कि गढ़वा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी की खबर आती रहती है. गढ़वा के विभिन्न सरकारी गोदामों से गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को खुले बाजार में बेचने की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन गढ़वा के सरकारी अनाजों को दिल्ली की मंडी में बेचने का मामला सामने आया है.
पुलिस को मिली थी गांजा तस्करी की सूचना
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा का परिवहन किया जा रहा है. पुलिस ने शहर के रंका मोड़ पर उस ट्रक को रोका और उसकी जांच की.