गढ़वा: जिले में पुलिस ने सरकारी अधिकारी बनकर भोले-भाले ग्रामीणों से ब्लॉक से योजना पास कराने के नाम पर 2 लाख 14 हजार रुपये ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को 3500 रुपये, दो पासबुक, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद हुआ है.
गढ़वा: सरकारी अधिकारी बनकर उड़ाया गरीबों का 2.14 लाख, 3 आरोपी गिरफ्तार - गढ़वा में पुलिस ने 3 ठग को गिरफ्तार किया
गढ़वा में पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से 3500 रुपये, दो पासबुक, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों ने ऐसे 30 से ज्यादा कांड किए हैं, केवल मझिआंव प्रखंड के 12 लाभुकों से 2 लाख 14 हजार रुपये ठग लिए हैं, इनका नेटवर्क कांडी, बरडीहा और भवनाथपुर प्रखंड में भी चलता था, आरोपियों ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है.
गढ़वा के मझिआंव थाना के रामपुर गांव की मालती देवी ने चापाकल, सरकारी आवास, जलमीनार, सोलर लाइट दिलाने के नाम पर 2600 रुपये ठगी कर लेने की शिकायत थाना में की थी. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इस मामले में त्वरित अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया था. टीम ने छापेमारी कर कांडी थाना के राम बांध गांव के दुदुन चंद्रवंशी, सरकोनी गांव के टेनी सिंह और घुरुआ गांव के महादेव राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी दुदुन चंद्रवंशी ब्लॉक मुख्यालय में जाकर यह पता लगाता था कि किस-किस लाभुक का कौन-कौन सी योजना पास होनी है. उसके बाद वह लाभुक के पास जाता था और पैसे लेकर ब्लॉक से उनकी योजना को पास करा देने का ऑफर देता था. लाभुक को विश्वास दिलाने के लिए शेष दो आरोपियों को अधिकारी बताकर मोबाइल से बात कराता था. इस तरह लाभुक इनके झांसे में आ जाते थे. छापेमारी दल में इंसेक्टर राजीव कुमार, मझिआंव थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार, रवि कुमार, कंचन धोबी, मनीष कुमार रजक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:-डीजीपी के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब किया गया नष्ट
एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि आरोपियों ने ऐसे 30 से ज्यादा कांड किए हैं, केवल मझिआंव प्रखंड के 12 लाभुकों से 2 लाख 14 हजार रुपये ठग लिए हैं, इनका नेटवर्क कांडी, बरडीहा और भवनाथपुर प्रखंड में भी चलता था, आरोपियों ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है.