झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार के साथ JJMP एरिया कमांडर सहित 3 गिरफ्तार, फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर राम सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके सहयोगी संतोष यादव को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया. राम सुंदर लेवी के लिए वाहनों को जलाने, मजदूरों के साथ मारपीट करने और ठेकेदारों को धमकी देने जैसे कार्य में लिप्त था. हालांकि पुलिस फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एरिया कमांडर सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2019, 10:59 PM IST

गढ़वा: जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर राम सुंदर सिंह और उग्रवादी संतोष यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एरिया कमांडर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं को बाधित कर रहा था.

एसपी शिवानी तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर बाइक से हथियार के साथ रमकंडा जा रहा है. जिसके बाद रमकंडा थाना प्रभारी अशित कुमार सिंह और सीआरपीएफ 172 बटालियन के निरीक्षक चन्द्रपाल पटेल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान की गई. जिसमें एरिया कमांडर को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-सिपाही पिटाई मामले का विवाद गहराया, पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

एरिया कमांडर ने पुलिस को बताया कि उसके अन्य साथी पलामू जिले के सतबरवा में हैं और रात में रमकंडा आने वाले हैं. पुलिस ने टीम गठित कर सतबरवा में छापेमारी कर उग्रवादी संतोष यादव को गिरफ्तार किया. जबकि दो उग्रवादी महेश भुइयां और विष्णु भागने में सफल रहे.

पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, बिना नम्बर की बाइक, 62 नक्सली पर्चा, एक पुलिस की वर्दी बरामद की है. रमकंडा थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह के अनुसार एरिया कमांडर राम सुंदर कई मामले का फरारी अभियुक्त है. सरकार के विकास योजनाओं को भय दिखाकर बाधित कर रहा था. लेवी के लिए वाहनों को जलाने, मजदूरों के साथ मारपीट करने और ठेकेदारों को धमकी देने जैसे कार्य में वो लिप्त था. फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

वहीं, श्रीवंशीधर नगर के एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य सम्बन्धी सुरक्षा का जायजा लेने बुलका पंचायत भवन पहुंचे. जहां रमना थाना प्रभारी कलीम अख्तर को देख एक युवक झाड़ी में छुप गया. उसे पकड़ा गया. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details