गढ़वा: जिले के मझिआंव इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है, इस घटना से आहत पीड़ित महिला ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि आरोपी युवक अपने नाना के घर में रहता था. शनिवार को देर रात में गांव की उस महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात फैल गई. महिला ने युवक की हरकत पर आक्रोश जताते हुए कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. जिसे ग्रामीणों के तत्परता से बचा लिया गया, उधर युवक ने भी दुष्कर्म की बात स्वीकार कर
ली.