झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिलाओं को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने के आरोप में 21 आरोपी गिरफ्तार, 9 और लोगों की तलाश जारी - डायन-बिसाही के आरोप में 21 लोग गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने डायन-बिसाही को लेकर दो महिलाओं और एक युवक को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने के आरोप में कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने दो युवती सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

arrested-21-accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 12, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:50 PM IST

गढ़वा: पुलिस ने गढ़वा के नारायणपुर गांव में डायन-बिसाही को लेकर दो महिलाओं और एक युवक को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवती सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन मुख्य अभियुक्त भी शामिल हैं, जिन्हें धुरकी प्रखंड से गिरफ्तार किया गया है. 9 नामजद अभियुक्त फरार हैं. जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही.

देखें पूरी खबर
8 अक्टूबर को गढ़वा प्रखंड के नारायणपुर गांव में डायन-बिसाही के आरोप दो महिलाओं को डायन बताकर और एक युवक को ओझा बताकर निर्वस्त्र कर नचाने का प्रयास किया जा रहा था. महिलाओं द्वारा मना करने पर उनकी बुरी तरह पिटाई की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची थी और उनकी जान बचा ली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 अक्टूबर को बासुदेव रजवार और रवि कुमार को गिरफ्तार किया था. 10 अक्टूबर को डीसी और एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था. पुलिस ने 12 अक्टूबर को इस घटना के मुख्य अभियुक्त रूपा कुमारी, रूपा कुमारी, सुनील रजवार के अलावा शिव पासवान, भोला चौधरी, हिरामन चौधरी, कृष्णा प्रसाद, उपेंद्र पासवान, लखन पासवान, नाथुन पासवान, रंगतु राम, शिवनाथ रजवार, संतोष रजवार, बीरबल पासवान, जालिम चौधरी, इंद्रदेव राम, विकास कुमार साव, रजत कुमार पासवान, प्रसादी कुमार, राजू कुमार, बबलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-रांची: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जज के घर हुई थी चोरी


एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि एसपी के निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इस केस में 32 नामजद और लगभग 55 अज्ञात अभियुक्त बनाये गए हैं. एक मुख्य अभियुक्त बलि रजवार सहित 9 नामजद अभियुक्त फरार हैं, जिनके खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, नीतीश कुमार, सुमंत राय, संजय कुमार, अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 12, 2020, 7:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details