गढ़वा: जिले में छत्तीसगढ़ की एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसके पिता से 60 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने लड़की के पिता समेत उसके साथ 16 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 19 लोगों को डंडा, चाकू और अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ के आसिफ नामक युवक ने गढ़वा के रमकंडा के दो युवकों के साथ मिलकर अपने ही गांव के एक लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया और उस वीडियो को लड़की के पिता को भेज दिया. तीनों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी, जिसके नाम पर उसने लड़की के पिता से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लड़की के पिता ने पांच हजार रुपये में तीनों युवकों से डील पक्की की. युवकों ने लड़की के पिता को पैसा लेकर भंडिया थाना के आड़ा महुआ के जंगल मे बुलाया. उधर लड़की के पिता ने उन तीन युवकों की हत्या करने की साजिश रच ली. वो एक इनोवा और दो स्कोर्पियो पर सवार होकर 16 युवक फिरौती देने पहुंचे. लड़की के पिता ने फिरौती का इंतजार कर रहे तीन युवकों का अपहरण कर लिया, जिसकी खबर किसी ने गढ़वा एसपी को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर सभी 19 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.