झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटी का अश्लील वीडियो बना कर रहे थे ब्लैकमेल, बाप ने ब्लैकमेलरों का कराया अपहरण, 19 गिरफ्तार

गढ़वा में पुलिस ने 19 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लड़की के पिता से 60 लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीनों के हत्या की साजिश रचने वाले लड़की के पिता को पुलिस ने 16 युवकों के साथ गिरफ्तार किया है.

Police arrested 19 people in Garhwa
पुलिस ने 19 युवकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2020, 4:55 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:43 AM IST

गढ़वा: जिले में छत्तीसगढ़ की एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसके पिता से 60 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने लड़की के पिता समेत उसके साथ 16 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 19 लोगों को डंडा, चाकू और अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के आसिफ नामक युवक ने गढ़वा के रमकंडा के दो युवकों के साथ मिलकर अपने ही गांव के एक लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया और उस वीडियो को लड़की के पिता को भेज दिया. तीनों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी, जिसके नाम पर उसने लड़की के पिता से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लड़की के पिता ने पांच हजार रुपये में तीनों युवकों से डील पक्की की. युवकों ने लड़की के पिता को पैसा लेकर भंडिया थाना के आड़ा महुआ के जंगल मे बुलाया. उधर लड़की के पिता ने उन तीन युवकों की हत्या करने की साजिश रच ली. वो एक इनोवा और दो स्कोर्पियो पर सवार होकर 16 युवक फिरौती देने पहुंचे. लड़की के पिता ने फिरौती का इंतजार कर रहे तीन युवकों का अपहरण कर लिया, जिसकी खबर किसी ने गढ़वा एसपी को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर सभी 19 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:-गढ़वा से दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, पहले भी बिहार पुलिस इसी मामले में भेज चुकी है जेल

घटना के बारे में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी ओर फिरौती मांगने वालों की हत्या की नीयत से अपहरण करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details