गढ़वा: इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की सूचनातंत्र और सटीक कार्रवाई की बदौलत जिला मुख्यालय में एक युवक की हत्या के दोनों मुख्य आरोपियों को 12 घंटे के अंदर ही पकड़कर जेल भेज दिया गया. इस कांड के एक अन्य अभियुक्त की इस हत्याकांड में संलिप्तता की जांच की जा रही है.
बता दें कि मंगलवार रात में जिला मुख्यालय के उचरी मोहल्ला में आरजू पवरिया नाम के युवक की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की मां आयशा खातून ने थाना में अपने बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें मोहल्ले के ही नईम कुरैशी के दो पुत्रों मुन्नू कुरैशी उर्फ मुन्ना और कइल कुरैशी उर्फ अफजल पर गला काटकर हत्या का आरोप लगाई थी. इसके साथ ही खालिद नाम के नेता पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस इस कांड के उद्भेदन में लग गयी थी.