गढ़वा: प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गढ़वा में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने का तरीका बदल दिया है. पुलिस अब नियमों का पालन नहीं करनेवाले लोगों को दंडवत नहीं करेगी बल्कि उन्हें डंडे से प्रहार कर कोरोना के संभावित असर से रूबरू कराएगी. इसकी चेतावनी देने के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा स्वयं सड़क पर उतर आए और लोगों को पूरी सावधानी बरतने की नसीहत दी.
लोगों से घर में ही रहने की अपील
बता दें कि जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बेवजह वाहन दौड़ा रहे हैं. एक-एक बाइक पर 3-4 युवक बैठकर स्टंट कर रहे हैं, प्रशासन की अपील का उन पर कोई असर नहीं दिख रहा है. मजबूरन प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने गढ़वा के मुख्य सड़क पर निकल कर एक बार फिर लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.