गढ़वा: जिले के रंका थाना के उल्का गांव के बाबूलाल लोहरा की मौत तालाब में डूबने से हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार गांव के 15-20 लोगों के साथ बाबूलाल भी मछली मारने के लिए गांव के तालाब में गया था. मछली के चक्कर में वह गहरे पानी में चले गया. बाकी लोग मछली मारने के बाद तालाब से निकल गए लेकिन आधा घंटे के बाद तालाब में उन्हें डूबे हुए स्थिति में देखा गया. लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.