झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: कोविड अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, मरीजों ने कहा- मिल रहे सड़े-गले खाने - गढ़वा में कोविड अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

गढ़वा में कोविड अस्पतालों में लापरवाही का मामला सामने आया है. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर सड़ा खाना देने का आरोप लगाया है.

Patients accuse Covid Hospital of negligence in garhwa
कोरोना मरीज

By

Published : Sep 17, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:29 AM IST

गढ़वा: जिले के कोविड अस्पतालों में मरीजों को संतोषजनक भोजन नहीं दिया जा रहा है. भोजन के रूप में सड़े केले और सुखी-जली रोटियां देने से मरीजों में रोष है. मरीजों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से पूछा है कि क्या ऐसा ही खाना मरीजों के लिए तय है?

देखिए पूरी खबर

बता दें कि जिले के कोविड अस्पतालों में वर्तमान में 173 से भी ज्यादा मरीज भर्ती हैं, लेकिन उनके खानपान की व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है. सबसे ज्यादा शिकायत मेराल स्थित कोविड हॉस्पिटल से मिल रही है. सड़े, गले, जले और सूखे भोजन मिलने के साथ अन्य सुविधाओं में लापरवाही को लेकर मरीज सड़क जाम कर चुके हैं. जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कन्हैया प्रसाद ने कोविड मरीज के रूप में मेराल कोविड हॉस्पिटल की अनियमितता पर सवाल उठाकर हलचल मचा दी थी. अब एक छात्रा ने भोजन में दिए जाने वाले सड़े केले और सूखे-जले रोटियों को दिखाते हुए कोविड अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढे़ं:दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, चर्चित हत्याकांडों का खुलासा

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि गढ़वा में 173 कोविड के एक्टिव केस हैं. भोजन व्यवस्था के लिए एग्रीमेंट किया गया है. 100 रुपये में तीन टाइम भोजन देना मुश्किल है. बाद में कहा कि ठेकेदार से पूछताछ होगी और चेतावनी भी दी जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details