झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः जब धू-धू कर जल उठी खड़ी बस, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - गढ़वा न्यूज

गढ़वा में एक यात्री बस जलकर खाक हो गयी. बस के अंदर सो रहे स्टाफ ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. बस में लगी आग की लपट में पास की एक गुमटी भी आ गई.

Passenger bus caught fire
यात्री बस में लगी आग

By

Published : Apr 5, 2021, 8:33 PM IST

गढ़वा:जिले के खरौंधी प्रखंड के रागी बाजार स्थित बस पड़ाव पर एक यात्री बस जलकर खाक हो गयी. बस के अंदर सो रहे स्टाफ ने किसी तरह अपनी जान बचाई. खरौंधी पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कोडरमा में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि यात्री बस खरौंधी के रागी से रांची जाती थी. रविवार को उक्त बस रांची से शाम 6.30 बजे वापस लौटी थी. बस स्टाफ उसे नदी में धोकर स्टैंड पर खड़ी कर दी. वहीं, रात्रि में खाना खाने के बाद ड्राइवर और खलासी बस में ही सो गए थे. रात्रि में लगभग दो बजे उन्हें गर्मी लगने और जलने की गंध का एहसास हुआ, जिसके बाद वे फौरन जग गए, तब तक आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया. किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान खलासी मुकेश को गंभीर चोट भी लग गयी. बस में लगी आग की लपट में पास की एक गुमटी भी आ गयी. उसका भी कुछ अंश जल गया.

मौके पर पहुंची पुलिस
आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही खरौंधी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोग पहले से ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने दमकल मंगाने की कवायत की लेकिन दमकल के पहुंचने से पूर्व की बस जलकर खाक हो गयी. खरौंधी थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्र ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर इस घटना की जानकारी ली है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details