गढ़वा: जिले के रंका-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर रविवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के अरवल जा रही शिवम नामक यात्री बस रंका थाना क्षेत्र के गुलेरिया के अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन इसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार रविवार को रंका-अम्बिकापुर मार्ग के रंका थाना क्षेत्र स्थित गुलेरिया ढोंढा के समीप छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही शिवम नामक यात्री बस एक गड्ढे में जा गिरी. इसमें सवार यात्री मामूली रूप घायल हो गए. लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के कैबिनेट में रामेश्वर उरांव हुए शामिल, पहले भी संभाली है कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बता दें कि बस तेज रफ्तार में होने के कारण मुड़ावदार रास्ते पर मुड़ नहीं सकी. जिसके कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली जा गिरी और पलट गई. इस दुर्घटना में गढ़वा की सुशीला देवी, उनके पुत्र संजय कुमार, डालटनगंज के आकाश कुमार, विपाशा कुमारी, आरा की सायना खातून, शाहिदा परवीन, बस के चालक उमाशंकर तिवारी कंडक्टर शारदा दीक्षित, खलासी संजय घायल हो गए. सभी घायलों को गढ़वा के रंका अस्पताल में लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए. बस के कर्मचारी तसउर खान ने कहा कि बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से यह घटना हुई है.