झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों ने स्थायी नौकरी और वेतनमान के लिए घेरा मंत्री मिथिलेश का घर, मंत्री ने दिलाया भरोसा

गढ़वा में लगभग 5 हजार पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान लागू करने को लेकर झारखण्ड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास का घेराव किया. 2019 के विधान सभा चुनाव में झामुमो ने घोषणा की थी कि उसकी सरकार बनती है, तो तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थायी कर दिया जाएगा, लेकिन झामुमो की सरकार को एक वर्ष हो गए. इससे खफा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया.

implementation of pay scale
पारा शिक्षकों का सरकार से हुआ मोह भंग

By

Published : Jan 24, 2021, 9:00 PM IST

गढ़वा: पारा शिक्षकों का अब झामुमो सरकार से भी मोह भंग होने लगा है. इसके तहत पलामू प्रमंडल के लगभग 5 हजार पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान लागू करने को लेकर झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित आवास का घेराव किया. मंत्री ने उन्हें सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाने और उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि 2019 के विधान सभा चुनाव में झामुमो ने घोषणा की थी कि उसकी सरकार बनती है, तो तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थायी कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें अन्य सरकारी शिक्षकों की तरह वेतनमान दिया जाएगा. इधर राज्य में झामुमो की सरकार बनी तो पारा शिक्षकों ने खुशियां भी मनाईं, लेकिन झामुमो की सरकार एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार पारा शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी.

सरकार की टालमटोल की नीति से पारा शिक्षकों का झामुमो सरकार से उनका मोह भंग होने लगा है. पारा शिक्षकों ने अनुनय-विनय को छोड़ सरकार के खिलाफ आंदोलन का रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया. इसी के तहत पारा शिक्षकों ने एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास का घेराव किया. इसमें पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले के लगभग 5 हजार पारा शिक्षक शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-रांची स्मार्ट सिटी में निवेश और प्लॉट नीलामी के लिए तैयारी, 25 जनवरी को टाउन हॉल में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आवास का घेराव कर रहे पारा शिक्षकों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनी. उन्हें भोजन भी कराया. मंत्री ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के लिए काम कर रही है. निदान के लिए पारा शिक्षकों और सरकार को दो-दो कदम पीछे हटना पड़ेगा. इसके लिए उन्हें तैयार होना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details