गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक दलों में हलचल तेज है, वहीं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने में जुटी है. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और राज्यों के सीमावर्ती इलाके के 951 बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किए जायेंगे.
ये भी पढ़ें-पलामू: नामांकन प्रक्रिया पूरा, जदयू, आप समेत 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
बता दें कि गढ़वा जिला तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है. सोन और कनहर जैसे सीमावर्ती नदियों, पहाड़ों और जंगलों से भरपूर इस जिले में कुल 1180 बूथ हैं. वहीं, इस जिले में सामान्य बूथों की संख्या मात्र 229 है. 652 संवेदनशील और 299 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. इन बूथों पर मतदान करना जोखिम भरा होता है और पूरी तरह चुनौतीपूर्ण भी. यहां तक कि मतदानकर्मियों को बूथों पर भेजने के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लेना पड़ता है.
डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे. सीआरपीएफ अपनी गस्त शुरू कर चुकी है. वहीं, सीमावर्ती राज्यों के पदाधिकारी के साथ डीआईजी स्तर की बैठक भी हुई है. प्रशासन पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार है.