गढ़वाः पलामू एसीबी की टीम ने जिले के विशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत जतपुरा के पंचायत सचिव संजय कुमार गुप्ता को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. गिरफ्तार पंचायत सेवक सिंचाई कूप निर्माण का एफटीओ छोड़ने के नाम पर लाभुक से 5 हजार रुपये का घूस मांग रहा था.
गढ़वाः सिचाई कूप निर्माण को लेकर पंचायत सचिव ले रहा था घूस, पलामू ACB ने किया गिरफ्तार - गढ़वा में पंचायत सचिव गिरफ्तार
पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा में सिंचाई कूप निर्माण का एफटीओ छोड़ने के नाम पर घूस लेते पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पंचायत सचिव लाभुक से 5 हजार रुपये घूस मांग रहा था.
इसे भी पढ़ें-चतरा पुलिस ने TSPC एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
पंचायत सचिव मांग रहा था घूस
जतपुरा पंचायत निवासी लाभुक सुनील यादव ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की थी. एसीबी ने इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद घूसखोर पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे धर दबोचा. गिरफ्तार पंचायत सचिव को एसीबी की टीम अग्रेतर कार्रवाई के लिए अपने साथ पलामू ले गई. इस घटना के भुक्तभोगी सुनील कुमार यादव ने कहा कि सिचाई कूप योजना में पंचायत सचिव पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था. घूस नहीं देने पर काम बंद कर दिया था. विवश होकर उन्होंने एसीबी से संपर्क किया.