झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-यूपी बॉर्डर पहुंचे पलामू डीआईजी, कहा- बिना इंट्री पास के झारखंड में किसी भी वाहन की प्रवेश पर पाबंदी - गढ़वा पहुंचे पलामू डीआईजी

झारखंड-यूपी बार्डर पर सरकार के निर्देशों का पालन का निरीक्षण करने रविवार को पलामू डीआईजी पहुंचे. उन्होंने वहां तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों से बार्डर की वर्तमान स्थिति और आने वाली समस्याओं की जानकारी ली. डीआईजी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि चाहे जो भी हो या कोई भी गाड़ी हो. इंट्री पास के बिना उनका झारखंड में प्रवेश नहीं होगा.

Palamu DIG RK Larkra arrives at Jharkhand-UP border in garhwa
पलामू डीआईजी आर.के लकड़ा

By

Published : Jul 19, 2020, 10:58 PM IST

गढ़वा: पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी आरके लकड़ा ने रविवार की शाम गढ़वा जिले में श्री बंशीधर नगर-यूपी बार्डर का निरीक्षण किया. उन्होंने इंट्री पास के बिना झारखंड की सीमा में किसी भी वाहन के प्रवेश नहीं होने देने का कड़ा निर्देश दिया है. उनके साथ जिले के एसपी श्रीकांत एस खोटरे भी मौजूद थे.

पूरे देश में अनलॉक-2 जारी है. इस दौरान बार्डर पर सरकार के निर्देशों का पालन का निरीक्षण करने डीआईजी पहुंचे थे. उन्होंने वहां तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों से बार्डर की वर्तमान स्थिति और आने वाली समस्याओं की जानकारी ली. डीआईजी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि चाहे जो भी हों या कोई भी गाड़ी हो. इंट्री पास के बिना उनका झारखंड में प्रवेश नहीं होगा.

पलामू डीआईजी आर.के लकड़ा

ये भी पढ़ें-नक्सलियों के गढ़ में लेमनग्रास की खुशबू, खूंटी के किसानों ने रांची आकर ली ट्रेनिंग

निरीक्षण के बाद उन्होंने श्री बंशीधर एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई अहम मुदों पर चर्चा हुई. डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. बैठक में एसपी श्रीकांत एस खोटरे, एसडीपीओ अजित कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रामजी महतो, श्री बंशीधर थाना प्रभारी पंकज तिवारी मौजूद थे.

निरीक्षण के बाद डीआईजी आरके लकड़ा ने कहा कि वह बार्डर का निरीक्षण करने आए थे. इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. उन्होंने आम लोगों से बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जाने की अपील की है. राज्य के बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके, साथ ही आपराधिक मामलों पर लगाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details