गढ़वाः जिले में पलामू के डीआईजी आरके लकड़ा ने उग्रवाद प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र के पुनर्वासित आदिम जनजाति के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डीआईजी ने आदिम जनजाति के लोगों से मुलाकात की और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही.
दूसरे गांव में किया गया शिफ्ट
बता दें कि गढ़वा, लातेहार और छतीसगढ़ की सीमा पर बूढ़ा पहाड़ स्थित है. यहां माओवादी नक्सलियों का कब्जा रहा है. इस पहाड़ पर रह रहे आदिम जनजाति ब्रिजिया को जब नक्सली जनजातियों को परेशान करने लगे और उनके बच्चों को जबरन नक्सली कार्यो से जोड़ने लगे, तब पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन शुरू किया और पहाड़ पर रह रहे आदिम जनजातियों को दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिया.