धनबाद: जिले के पीएमसीएच में आउटसोर्स पर काम कर रही नर्स हड़ताल पर चली गई थी, जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अधीक्षक ने घंटों उनसे बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद वो आश्वासन के बाद काम पर वापस लौट गई हैं.
अधीक्षक अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल में पूर्व में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन नर्सों को दिया गया है. वहीं नर्सों के समान काम के बदले समान वेतन और स्थायीकरण की मांग पर अधीक्षक ने कहा कि यह सरकार के स्तर का निर्णय है. सरकार इन मुद्दों पर समय समय पर निर्णय लेती है, आगे सरकार का जिस तरह से आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा, हमारे स्तर से इन्हें अस्पताल की ओर से जो सुविधाएं मिल रही थी, वह सारी सुविधाएं नर्सों को दी जाएंगी.