झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: हड़ताल पर गई PMCH की नर्सें लौटी काम पर वापस, मरीजों को मिली राहत - धनबाद में हड़ताल पर नर्स

धनबाद के पीएमसीएच में हड़ताल पर गईं 205 आउटसोर्स पर काम रही नर्स हड़ताल पर चली गई थी. जिसे अधीक्षक ने घंटों समझाया और उन्हें उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद वो काम पर वापस लौटी.

Outsourcing nurses of PMCH returned to work on strike in dhanbad
हड़ताल पर गई PMCH की आउटसोर्सेस नर्सें लौटी काम पर वापस

By

Published : Apr 27, 2020, 3:27 PM IST

धनबाद: जिले के पीएमसीएच में आउटसोर्स पर काम कर रही नर्स हड़ताल पर चली गई थी, जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अधीक्षक ने घंटों उनसे बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद वो आश्वासन के बाद काम पर वापस लौट गई हैं.

अधीक्षक अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल में पूर्व में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन नर्सों को दिया गया है. वहीं नर्सों के समान काम के बदले समान वेतन और स्थायीकरण की मांग पर अधीक्षक ने कहा कि यह सरकार के स्तर का निर्णय है. सरकार इन मुद्दों पर समय समय पर निर्णय लेती है, आगे सरकार का जिस तरह से आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा, हमारे स्तर से इन्हें अस्पताल की ओर से जो सुविधाएं मिल रही थी, वह सारी सुविधाएं नर्सों को दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद: इलाज कराने आई बुजुर्ग महिला की मौत से हड़कंप, हॉस्पिटल स्टाफ को किया गया क्वॉरेंटाइन

आपको बता दें कि पीएमसीएच में काम कर रही लगभग 205 नर्सें आज 27 अप्रैल से हड़ताल पर चली गई थी. इससे पहले भी 18 अप्रैल को कार्य का उन्होंने बहिष्कार किया था. जिसके बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने उनसे बात कर काम पर लौटाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details