झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सावन थीम पर ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर जिले में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम हरियाली तीज के अवसर पर कराया गया. जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया.

jamshedpur news
ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम

By

Published : Jul 21, 2020, 8:25 PM IST

जमशेदपुर: मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की तरफ से हरियाली तीज के अवसर पर सावन थीम पर ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. रंगीलो सावन आयो रे, सुरंगों सावन आयो रे, रिमझिम बूंदे आयो रे कार्यक्रम में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी महिलाएं सावन थीम के ड्रेस अप में तैयार होकर शामिल हुई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मीनाक्षी पॉल एवं शुभ लक्ष्मी पांडे मौजूद रही.


ऑनलाइन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित
षाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का संचालन मनोज केजरीवाल ने किया. इस कार्यक्रम में सावन क्वीन बनी विनीता नरेडी एवं बिंदिया गढ़वाल, अंताक्षरी टीम के नाम क्रमश दीवाने, परवाने, मस्ताने, अफसाने, बेगाने, सयाने, तराने, अनजाने, पैमाने (टोटल 9 टीम) की एंट्री हुई थी. इसमें से पांच फाइनल राउंड पर पहुंचे.


कार्यक्रम के विजेता
अंताक्षरी के प्रथम विजेता मनीषा कवांटियां एवं श्वेता अग्रवाल और द्वितीय विजेता वर्षा चैधरी एंड कविता चैधरी की टीम रही. इसी प्रकार तृतीय विजेता विनीता नरेड़ी व बिंदिया गढ़वाल रही.


इसे भी पढे़ं-पूर्वी सिंहभूम में बढ़ाई स्वाब जांच की गति, रोजाना 400 लोगों की हो रही कोरोना जांच


महिलाओं ने अंताक्षरी में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव उषा चैधरी, कविता अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुमन झाझरिया, मीना, संगीता देबुका, कनक मुरारका, रानी मुनका, बिंदिया, सियानी, पारुल चैतानी, बबीता रिंगसीया, आरती गुप्ता, पिंकी छावछरिया, शालिनी गुप्ता, प्रीति देबुका, नीलम देबुका, वर्षा चैधरी, कविता चैधरी, पूजा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, विनीता, बिंदिया गढ़वाल, मनीषा कामाख्या, श्वेता अग्रवाल, शालू अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, इंदु अग्रवाल आदि का योगदान रहा और सभी महिलाओं ने अंताक्षरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details