गढ़वा: जिले के केतार प्रखंड के परसोडीह गांव में शादी की खुशियां क्षणभर में ही गम में बदल गई. घर में युवक के तिलक की तैयारी की जा रही थी. उसी वक्त लड़के की मां को सांप डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. देखते ही देखते लोगों के चेहरे पर तैर रही खुशियां गायब हो गयी और घर में मातम का माहौल छा गया.
गढ़वा: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, सर्पदंश से मां की मौत
गढ़वा के केतार प्रखंड के एक घर में बेटे के शादी की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान दूल्हे की मां को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला की मौत के बाद कोविड हॉस्पिटल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, भागे कर्मी
दरअसल, शनिवार को परसाडीह गांव के ज्वाला रजवार के प्रथम पुत्र की तिलक थी. इसकी तैयारी एक दिन पहले से धूमधाम से की जा रही थी. घर में मिठाइयां बन रही थीं. महिलाएं नाच गा रही थी. टेंट का समान दरवाजे पर सजाया जा रहा था. शनिवार की असीम खुशियों को अपने हृदय में समेटे ज्वाला रजवार की पत्नी सोने चली गई. नींद लगते ही एक सांप उसकी खाट पर चढ़ गया और उसे डस लिया. वह सुबह नहीं जगी तो घर वाले उसे उठाने लगे लेकिन वह जीवित नहीं थी, तब तक सांप को भी खाट के निकट देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के बड़े पुत्र ने कहा कि उसकी मां जीवित है. जिसके बाद महिला को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.