गढ़वाः गढ़वा मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गयी. कैदी दिनेश सिंह रंका प्रखण्ड के केदाल गांव का रहने वाला था. दिनेश को कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
रेप के आरोपी की जेल में मौत, जांच के लिए मेडिकल टीम गठित - One prisoner died
रेप और पोक्सो एक्ट के तहत गढ़वा मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गयी. अधिकारी उसकी मौत की जांच में जुट गए हैं. वहीं, उसके बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है.
जानकारी के अनुसार कैदी को टीबी की बीमारी थी. सोमवार की रात उसे करीब 10 बजे उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, जेल अधीक्षक साकेत बिहारी सिंह ने बताया कि उस कैदी को 28 नवम्बर 2017 को जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि कैदी दिनेश टीबी का मरीज था. इस कारण उसे जेल के अस्पताल में रखा जाता था. इलाज के बाद उसकी तबियत ठीक हो गयी थी, लेकिन रात में अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गई.
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बताया कि कैदी का इलाज शुरू ही किया गया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दिनेश पहले से ही टीबी का मरीज था.