गढ़वा: जिले के भंडरिया प्रखंड के मंजरी गांव के युवक नवीन खाखा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है. बता दें कि नवीन खाखा अपने ससुर को उनके गांव बाया खुरा पहुंचाने गया था. वहां से वापस लौटते वक्त वह बाइक सहित एक पेड़ से टकरा गया.
गढ़वा में पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत
गढ़वा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है.
Bike collided with tree in Garhwa
ये भी पढ़ें: शहीद कुंदन ओझा के पिता के छलके आंसू, कहा- देश के लिए अपने सभी बेटों को कर सकता हूं कुर्बान
टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच गई और अपने कार्यों में जुट गई है. वहीं, इस बारे में परिजनों ने कहा कि नवीन घर का इकलौता था. उसके चार बच्चे हैं.