झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में वज्रपात ने ली एक व्यक्ति की जान, तीन लोग घायल - मसूरिया गांव

गढ़वा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गये हैं. इन घायलों में से दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है.

thunderstorm in Garhwa
गढ़वा में वज्रपात ने ली एक व्यक्ति की जान

By

Published : May 30, 2022, 10:45 PM IST

गढ़वाःगढ़वा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में सोमवार को वज्रपात ने एक व्यक्ति की जान ले ली. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूम से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में वज्रपात से बेटे की मौत, मां झुलसी

मिली जाकनारी के अनुसार मसूरिया गांव के सूरज पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अरुण कुमार पांडेय और डुमरिया गांव के देवकांत पांडेय एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में चारों व्यक्ति आ गये. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सूरज पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ओम प्रकाश पांडेय और अरुण कुमार पांडेय की स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. इसके साथ ही देवकांत पांडेय का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. परिजन सुनील पांडेय ने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल में सूरज पांडेय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोगों को रांची रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details