गढ़वा: जिले के रमना थाना के बहियार खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. घायलों को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों शंभू यादव और नंदलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि गांव के जगदीश यादव और उदय यादव के बीच 2 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. इसे लेकर देर रात उदय यादव अपने 12-13 सहयोगियों के साथ घर के बगल से गुजर रहे अपने विरोधियों सुदर्शन यादव, विनय यादव, मनु यादव, जितेंद्र यादव और दिलीप यादव को पकड़ लिया और एक घर में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. जिसमें सुदर्शन यादव की मौत हो गयी. शेष चार घायल हो गए. वहीं, सूचना पाकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.