झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, एक ही बाइक पर गर्भवती महिला सहित 4 लोग थे सवार - गढ़वा समाचार

गढ़वा के सगमा प्रखंड में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. साथ ही इस दुर्घटना में एक गर्भवती महिला सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ही बाइक पर महिला सहित चार लोग सवार थे, जिस कारण घटना हुई.

One killed in road accident in Garhwa
घायल

By

Published : Jan 20, 2020, 9:56 PM IST

गढ़वा:जिले के सगमा प्रखंड मुख्यालय के पास सोमवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में एक गर्भवती महिला सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जहां एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर एक-दो नहीं बल्कि गर्भवती महिला सहित चार-चार लोग एक साथ एक बाइक पर सवारी कर रहे हैं. इस कारण वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसा ही एक घटना गढ़वा में घटी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसी परिवार के एक गर्भवती महिला की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम पर व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

एक ही बाइक पर सवार थे 4 लोग

बता दें कि मझिआंव प्रखंड के विडंडा गांव निवासी अजित कुमार पाल अपनी गर्भवती भाभी आरती देवी, 5 वर्षीय भतीजा और गांव के ही एक मित्र नीतीश कुमार ठाकुर के साथ सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रहा था. ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान वंशीधर नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक हाइवा ट्रक के चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. महिला पिछले 6 घंटे से वेहोश है. वहीं, दो अन्य लोग भी अस्पताल में इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details