झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: दो बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर - गढ़वा पुलिस

गढ़वा के कांडी प्रखंड में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

One killed in road accident garhwa
सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 7, 2020, 3:16 PM IST

गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड में दो बाइक में भीषण टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, गुड्डू पासवान मोटरसाइकिल से अपने भतीजा रामाशीष पासवान के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी में पढ़ रही अपनी बेटी को छुट्टी में घर लाने जा रहे थे. वहीं, कांडी की ओर से स्वयं सहायता समूह को लोन देने वाले संस्था के दो कार्यकर्ता बाइक से आ रहे थे. लमारी गांव के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गए, जिसमें गुडू पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस इंस्पेक्टर हरिकिशन मंडल ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तीन घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details