झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर के बाहर सीढ़ी से झूलता मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - फंदे से झूलता मिला शव

गढ़वा के कांडी थाना के मंडरा गांव के युवक सुनील बैठा का शव गांव की ही उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर सीढ़ी से झूलता हुआ पाया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

deadbody recovered, शव बरामद
अस्पताल में शव

By

Published : Jan 2, 2020, 5:21 PM IST

गढ़वा: जिले के कांडी थाना के मंडरा गांव के युवक सुनील बैठा का शव गांव की ही उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर रहे सीढ़ी से झूलता हुआ पाया गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

फंदे से झूलता मिला शव
बता दें कि सुनील नामक युवक का गांव के ही एक शादीशुदा महिला के साथ बीते दो वर्षों से अवैध संबंध था. बुधवार को रात्रि करीब 10 बजे वह अपनी प्रेमिका के घर गया था, सुनील की पत्नी उसे वहां से पकड़कर वापस भी लाई थी. लेकिन देर रात वह फिर अपनी प्रेमिका के घर चला गया. सुबह ग्रामीणों ने सुनील के शव को प्रेमिका के घर के बाहर रखे लकड़ी की एक सीढ़ी से झूलते हुए देखा.

अस्पताल में शव

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की घोषणा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का गांव बनेगा मॉडल विलेज

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई उदय बैठा ने कहा कि उसके भाई का उस महिला के साथ अवैध संबंध था. सुबह उसका शव जब सीढ़ी से लटक रहा था तो उसकी प्रेमिका ने ही गमछी के फंदे को काटकर उन्हें इस घटना की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस को बुलाया गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details