झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जागा प्रशासन, 105 वर्षीय महिला के घर पहुंचा पैसा - money reached home of elderly woman in garhwa

गढ़वा की एक बुजुर्ग महिला अपने पैसे के लिए बैंक पहुंचती है लेकिन उसे कोरोना के कारण बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाता है, इस मामले में सीएम ने संज्ञान लेते हुए डीसी को समस्या के निदान का आदेश दिया. सीएम के आदेश के बाद महिला के घर तक पैसे पहुंचाए गए.

money reached home of elderly woman in garhwa
money reached home of elderly woman in garhwa

By

Published : Aug 25, 2020, 7:34 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गढ़वा उपायुक्त को बैंक से रुपये निकालने के लिए परेशान रंका प्रखंड निवासी 105 वर्षीय महिला की मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को आदेश दिया कि अकारण कोई भी लाभार्थी अपने अधिकार के लिए परेशान न हों, यह सुनिश्चित कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कर्मठ बैंकिंग क्रॉसपोंडेंट की समुचित भागीदारी के माध्यम से भी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त गढ़वा ने मुख्यमंत्री को बताया कि मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंका निवासी पचिया कुंवर के घर जाकर जेआरजीबी रंका के शाखा प्रबंधक के द्वारा 1,500 रुपए की राशि दी गई है और जिले के सभी सीएसपी को बैंक के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो.

ये भी पढ़ें-गढ़वा: सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 15 घायल, इलाके में पसरा मातम


दरअसल, मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड निवासी विफन भुइयां अपनी 105 वर्षीय मां को पीठ पर लादकर बैंक का चक्कर लगा रहा है. उसे मां के जन-धन खाते से 1,500 रुपये निकालना है. वह अपनी मां को दो बार रंका स्थित जेआरजीबी बैंक लेकर आया, लेकिन बैंक वालों ने कोरोना संक्रमण का भय बता कर बैंक में प्रवेश नहीं करने दिया. पिछले छह माह से उस वृद्ध महिला का वृद्धा पेंशन भी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details