गढ़वाः जिले में एक बुजुर्ग शख्स की मौत लू लगने से हो गई. वो भीख मांगकर गुजारा करता था. किस्मत की मार उस पर ऐसी पड़ी कि उसे चार कंधे भी नहीं नसीब हुए. जबकि उसका काफी समृद्ध परिवार है.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सिपाही रहे 70 वर्षीय जयराम महतो की गढ़वा में लू लगने से मौत हो गयी. उसके परिवारवालों ने उससे मुंह मोड़ लिया था. जिसके बाद वो भटकते हुए गढ़वा पहुंचा. उसकी छह बेटियों और आठ बेटे हैं. गढ़वा में वो तंगहाली में जिंदगी गुजारा करता था. इसी दौरान सड़क पर भटकती गढ़वा जिले के अटेला गांव की मंजरी से उसकी मुलाकात हो गयी. जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे.