गढ़वा: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत गढ़वा जिला मुख्यालय की सड़कों पर सरकारी पदाधिकारियों ने साइकिल दौड़ाई. उस दौरान उनके साथ कई स्कूली बच्चे और विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ी बालक-बालिका भी साइकिल रैली की हिस्सा बने. इस दौरान सभी ने लोगों से शारीरिक रूप से फिट रहने और इस अभियान से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की.
बता दें कि जिला प्रशासन ने शुक्रवार को फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत साइकिल रैली निकाली गई. इसका उद्घाटन डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडी दिखाकर की. डीडीसी सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने साइकिल की सवारी की. ये भी देखें-सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी कम नहीं हो रहे हादसे, सामाजिक संगठनों ने कहा- पहले सड़क हो ठीक
DDC हुए शामिल
रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और खिलाड़ी शामिल थे. रैली गढ़वा थाना से प्रारम्भ होकर समाहरणालय जाकर सम्पन्न हुई. इस रैली में सब रहें फिट, सब रहें स्वस्थ्य का संदेश भी दिया जा रहा था. वहीं, डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पहले भी कार्यक्रम किए गए थे, लेकिन आज साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा है, ताकि वे शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ्य रहें.