गढ़वा: कॉलेज में एनसीसी के 18 सीट पर नामांकन के लिए 110 छात्रों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा दी. झारखंड 44 एनसीसी बटालियन से आये ऑफिसर पितरूस कुजूर और उनके सहयोगियों ने छात्रों का दौड़, कूद सहित अन्य शारीरिक परीक्षा ली.
समाज सेवा के लिए एनसीसी छात्रों ने लगाई दौड़, किया वृक्षारोपण - एसपीडी कॉलेज
गढ़वा के एसपीडी कॉलेज में एनसीसी में बहाली के लिए टेस्ट किया गया. चयनित छात्रों ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर समाजसेवा की ओर कदम बढ़ाए हैं.
समाज सेवा के लिए एनसीसी छात्रों ने लगाई दौड़
शारीरिक परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा हुई. इसके बाद चयनित 18 छात्रों की घोषणा की गई. प्राचार्य रविन्द्र द्विवेदी, एनसीसी पदाधिकारी डीके मिश्र सहित चयनित छात्रों ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर समाजसेवा का संकल्प लिया.