गढ़वा:जिले के एसपीडी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने संविधान दिवस सह एनसीसी डे के मौके पर विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया. एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल प्रवीण अय्यर ने एक एनसीसी कैडेट को रैंक और छह अन्य को बेस्ट कैडेट्स का सम्मान प्रदान किया. वहीं उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले कैडेट्स को मेडल प्रदान किया.
गढ़वा में एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई प्रतिभा, कमांडर ने किया सम्मानित - एसपीडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा के सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में एनसीसी इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस और एनसीसी डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल प्रवीण अय्यर ने एक एनसीसी कैडेट को रैंक और छह अन्य को बेस्ट कैडेट्स का सम्मान प्रदान किया.
कार्यक्रम में एसपीडी कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट धीरज कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय संविधान को दुनिया का बेहतरीन संविधान है और भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है. कालेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र द्विवेदी और प्रो. निकलेश चौबे ने कई बिंदुओं पर अपना विचार रखा. एनसीसी 144 बटालियन के सीओ कर्नल प्रवीण अय्यर ने कहा कि एनसीसी जॉइन करने से जीवन ही बदल जाता है, एनसीसी आपके एडवेंचर, व्यक्तित्व विकास और टैलेंट को उभारने के लिए मंच प्रदान करेगा, एनसीसी इस जिम्मेवारी को हर हाल में निभाएगा. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करने की अपील की.