गढ़वा: नक्सल प्रभावित इलाकों को पारा मिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के हवाले किया गया है. जिले के पांच प्रखंडों के सभी बूथों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही 6 हजार मतदान कर्मी शांति पूर्ण मतदान कराने बूथों तक पहुंच चुके हैं.
बता दें कि पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले में कुल 1,170 मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल को वोट होना है, जिसमें 544 संवेदनशील और 390 अति संवेदनशील बूथ हैं. जिसमें 4 लाख 73 हजार 457 पुरुष और 4 लाख 8 हजार 803 महिला मतदाता सहित कुल 8 लाख 82 हजार 260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.