झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गढ़वा क्राइम न्यूज

गढ़वा में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक अपने घर से मंगलवार की रात निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. इधर, इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद से छानबीन जारी हैै.

Murder of a young man in Garhwa
युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jun 2, 2021, 10:39 AM IST

गढ़वा: कांडी प्रखंड में एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और इस हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गई.

ये भी पढ़ें-रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने छत से कूदकर दी जान, डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह

दरअसल, कांडी प्रखंड के कुशहा गांव के 20 वर्षीय युवक मधुरंजन सिंह उर्फ मधु मंगलवार की रात 9.30 बजे घर से बाहर निकला था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. मधु का मोबाइल घर में ही पाया गया. इस कारण उससे संपर्क करना मुश्किल हो गया. बुधवार की सुबह कांडी थाना के कोडवड़िया और मझिआंव प्रखंड के चिरकुटही गांव की सीमा पर कांडी थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश होने की खबर फैल गयी. देखते ही देखते हजारों लोग वहां जमा हो गए. इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और मृतक की पहचान मधु के रूप में की.

कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अनुसार घटना स्थल से मृतक की बाइक को भी बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. वहीं, मधुरंजन के पिता वैजनाथ सिंह ने कहा कि वह अपना मोबाइल घर में ही छोड़कर बाहर निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details