झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, हर्ष फायरिंग में गई थी रांची के कारोबारी अरविंद सिंह की जान - आरोपी धनंजय सिंह

गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में हर्ष फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी धनंजय सिंह ने गढ़वा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. गढ़वा जिला पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दबाव बना रही थी. आरोपी पुलिस से डर गया और कोर्ट पहुंच गया.

murder accused surrendered in court in garwah
हर्ष फायरिंग

By

Published : Jan 20, 2021, 9:37 PM IST

गढ़वाः जिला के भवनाथपुर ब्लॉक मुख्यालय में हर्ष फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी धनंजय सिंह ने गढ़वा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गढ़वा जिला पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दबाव बना रही थी. इसके लिए कई इलाकों लगातार छापेमारी से आरोपी भयभीत होकर कोर्ट पहुंच गया. उसने गढ़वा कोर्ट के न्याययिक दंडाधिकारी प्रथम विशाल मांझी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

मुख्य आरोपी धनंजय सिंह

इसे भी पढ़ें- सांसद बीडी राम ने नक्सल गतिविधि बढ़ने की आशंका जताई, सरकार पर उठाया सवाल


क्या है मामला

9 दिसंबर 2020 को एक बाराती समारोह में शामिल होने आए रांची के कारोबारी अरविंद सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी. उस वक्त अरविंद सिंह बारातियों और मित्रों के साथ एक होटल में महिला नर्तकी का नृत्य का आनंद ले रहा था. इस दौरान मस्ती करते हुए फायरिंग की जा रही थी, उसी दौरान अरविंद सिंह को गोली लग गयी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही अरविंद सिंह के परिजनों ने भवनाथपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें धनबाद निवासी धनंजय सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था. उसके साथ अवधबिहारी सिंह और विनय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details