झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद बीडी राम की पहलः पाइप और रेगुलेटर के लिए गढ़वा को उपलब्ध कराया वेंडर - झारखंड की खबरें

पलामू सांसद बीडी राम ने कोरोना महामारी को लेकर पलामू और गढ़वा जिला के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिला में ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले पाइप और रेगुलेटर की कमी को दूर करने के लिए वेंडर उपलब्ध करा दिया है.

sansad of simdega
सांसद बीडी राम

By

Published : Apr 25, 2021, 7:14 PM IST

गढ़वा: कोरोना काल में जहां अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. इसको लेकर जनप्रतिनिधि मदद के आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में पलामू सांसद बीडी राम ने गढ़वा में ऑक्सीजन सिलेंडर में इस्तेमाल होने वाली पाइप और रेगुलेटर की कमी को दूर करने के लिए वेंडर उपलब्ध करा दिया है. अब दो दिन के अंदर गढ़वा जिला को जरूरत के लिए पाइप और रेगुलेटर मिल जाएगा.

ये भी पढ़े-पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

अस्पतालों में रेगुलेटर और पाइप की कमी

गढ़वा सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर है. लेकिन रेगुलेटर और पाइप ना होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसकी जानकारी जब सांसद बीडी राम को मिली तो उन्होंने अपने प्रयास से गढ़वा जिला प्रशासन को एक वेंडर उपलब्ध कराया, वेंडर और प्रशासन के बीच बातचीत कराई गई. अब दो दिन के अंदर गढ़वा को पर्याप्त संख्या में रेगुलेटर और पाइप मिल जाएगी.

सांसद बीडी राम ने कहा कि वह निरंतर गढ़वा के डीसी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीपीएम और सिविल सर्जन के संपर्क में हैं. ताकि कोरोना से संक्रमित लोगों को बचाने में ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 162 जिला अस्पतालों और दूसरे अस्पतालों ने मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट लगाने के लिए जनवरी 2021 में 201.58 करोड़ रुपये दिए थे. झारखंड के चार स्थानों पर प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें गढ़वा सदर अस्पताल भी शामिल है. जल्द ही गढ़वा का ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगेगा, तब यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details