झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः किसान आंदोलन के समर्थन में निकली ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल रैली, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग - Farmer movement in Delhi

दिल्ली में जारी किसानों आंदोलन के समर्थन में गढ़वा जिला मुख्यालय में भी ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. भाकपा माले के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में कृषि कानूनों का विरोध किया गया.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

By

Published : Jan 26, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 5:44 PM IST

गढ़वाः दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में गढ़वा जिला मुख्यालय में भी ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. भाकपा माले के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में किसानों के समर्थन में नारेबाजी की गयी और सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गयी.

गढ़वा में किसान रैली

दिल्ली की सीमा पर कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का एलान किया गया था. इस एलान पर गढ़वा में भी भाकपा माले के नेतृत्व में ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी.

जिला मुख्यालय के रामा साहू हाई स्कूल के मैदान निकली गयी रैली मझिआंव मोड़ से मुख्य मार्ग में प्रवेश की. नारेबाजी करते हुए माले समर्थक थाना के सामने से कचहरी रोड पर आ गए. शहर की प्रमुख सड़कों में रैली को घुमाया गया. उसके बाद रैली समाप्त हो गयी.

यह भी पढ़ेंःयुवक बाइक से गांवों-कस्बों तक पहुंचा रहा देश प्रेम का संदेश, अब तक तय की 50 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी

माले नेता कालीचरण मेहता रैली का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन गणतंत्र के अनुसार तंत्र काम नहीं कर रहा है. किसान आंदोलन सच्चे गणतंत्र की स्थापना का एक प्रयास है, जिसके समर्थन में गढ़वा में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें कई किसान शामिल हुए.

Last Updated : Jan 26, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details