झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: कुएं से मिली मां-बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस - गढ़वा में कुएं से मिली मां-बेटी की लाश

गढ़वा के मेराल थाना के बोकेय गांव में पति ने पत्नी ने से मारपीट करने के बाद कुएं में फेंक दिया. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Mother and daughter dead body
मां-बेटी की लाश

By

Published : Jun 14, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:53 PM IST

गढ़वा: जिले के मेराल थाना के बोकेय गांव में पति ने अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लेते हुए, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बता दें कि मेराल थाना के परसही गांव के विश्वनाथ चैधरी अपनी बेटी संगीता की शादी मेराल थाना के बोकेया गांव के राजेश चौधरी के साथ की थी. राजेश पहले दहेज और बाद में तीन-तीन बेटी पौदा होने पर पत्नी को अक्सर प्रताड़ित करता रहता था और वह पत्नी की हत्या कर देने की धमकी देता रहता था. इसे लेकर चार-चार बार पंचायत भी बैठी थी. मायके वाले संगीता की हत्या को लेकर सशंकित रहते थे. इस कारण दो बार संगीता की विदाई पुलिस के निर्देश पर की गई थी. चार महीने पहले भी वह थाना के हस्तक्षेप के बाद ही ससुराल आयी थी. उसकी तीन बेटियां पायल (8वर्ष), सोनी ( ढाई वर्ष) और प्रिय (डेढ़ वर्ष) की थी.

पुलिस को सूचना मिली कि संगीता अपनी तीनों बेटियों के साथ कुआं में कूद गई थी. जिसमें वह अपनी बड़ी बेटी पायल के साथ पानी मे डूबकर मर गयी, जबकि अन्य दोनों बेटियां बच गयी.

साजिश के तहत की गई है हत्या

वहीं संगीता के परिजनों ने आरोप लगाया कि संगीता की बड़ी बेटी पायल अपनी मां की प्रताड़ना की गवाह थी. इस कारण मां-बेटी की गला दबाकर कुआं में डाल दिया गया और उसे आत्म हत्या का मामला बनाने का प्रयास किया गया. परिजनों ने यह भी कहा कि जब संगीता तीनों बेटियों के साथ कुआं में कूदी थी, तो सबसे पहले तो दोनों छोटी बच्चियों की मौत होनी चाहिए थी. जो बचने का प्रयास तक नहीं कर सकती थी. परिजनों ने इस कांड को साजिशपूर्ण हत्या का मामला बताया है.

ये भी पढ़ें-लेमन ग्रास की खेती कर देसी जुगाड़ से निकाल रहे तेल, अब बनाएंगे सेनेटाइजर

पुलिस कर रही है जांच

मेराल थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय महतो ने कहा कि उन्हें बच्चों के साथ एक महिला के कुएं में कूदने की सूचना मिली थी. सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि मृतका के पिता विश्वनाथ चौधरी और परिजन लक्ष्मी चौधरी ने इसे हत्या का मामला बताया. मृतका के ससुर ददन चौधरी ने इस सम्बंध में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. पुलिस इस मामले के बारे में जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details