गढ़वा: अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा पर तीन मनचले युवकों ने अश्लील कमेंट किया. भाई ने जब इसका विरोध किया तो उन शोहदों ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान मनचलों से भाई को बचा रही लड़की के साथ वो गलत हरकत करने लगे. मनचलों ने शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. छात्रा ने महिला थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
विरोध करने पर मारपीट
थाने में दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने कहा है कि वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. गांव के ही एहसान खान, मधु खान और अंजार खान ने अश्लील कमेंट करते हुए उसका मजाक उड़ाया. भाई ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उस के साथ मार-पीट करने लगे. जब वह अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो मधु खान ने उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.
डरा-सहमा है परिवार