गढ़वा: जिले के ग्रामीण इलाकों से 24 घंटे के अंदर सामूहिक दुष्कर्म और दुष्कर्म से जुड़े तीन मामले सामने आ चुके हैं. वहीं शर्मशार करने वाली एसी घटनाए जिला मुख्यालय में भी होने लगी है. यहां भी एक नाबालिक का अगवा कर दुष्कर्म करने और एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का दो अलग-अलग मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गढ़वा में दुष्कर्म और छेड़खानी का मामला गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्जजिला मुख्यालय की पहली घटना मदरसा रोड की है. एक अगस्त को 14 वर्षीया नाबालिग लड़की के गुम होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई थी. 2 अगस्त को लड़की घर वापस लौटी और उसके साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने की जानकारी दी. लड़की के पिता ने गढ़वा थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर ही सोनपुरवा मुहल्ले के एमके रजा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
महिला के साथ मारपीट
वहीं दूसरी घटना सहिजना मुहल्ले की है. थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को सूचना मिली थी कि एक युवक गलत नीयत से एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट कर रहा है. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के घर पहुंचकर मझिआंव थाना के करुइ गांव के धीरज सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: धातकीडीह कंटेनमेंट जोन में 28 लोगों का हुआ एंटीजन रैपिड टेस्ट, चलाया गया जागरूकता अभियान
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि थाना प्रभारी की तत्परता के कारण दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही कहा कि पुलिस पूरी तरह चौकस है. इस तरह के अपराध करने वाले दुष्टों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.