गढ़वा:केंद्र सरकार की कृषि कानून का विरोध कर रही प्रदेश की महागठबंधन सरकार को भाजपा ने घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने गढ़वा में हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है.
विधायक शशिभूषण का हेमंत सरकार पर हमला, किसानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं - विधायक शशिभूषण का किसानों को लेकर हेमंत सरकार पर हमला
पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि झारखंड सरकार ने किसानों को बर्वाद कर दिया है और किसानों के प्रति उनकी मंशा ठीक नहीं है.
![विधायक शशिभूषण का हेमंत सरकार पर हमला, किसानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं mla shashibhushan attacked on hemant government in garhwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9870976-thumbnail-3x2-gar.jpg)
विधायक शशिभूषण
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़े-पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम
विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि किसानों के हित में भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. प्रखंड से लेकर प्रमंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. किसान पंचायत का आयोजन कर किसानों का हक दिलाने का प्रयास होगा. 15 दिसंबर को प्रमंडलीय मुख्यालय में धरना दिया जाएगा.