झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था - electricity department officials reprimanded in Garhwa

गढ़वा में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही ने संज्ञान लिया. इसे लेकर उन्होंने अपने आवास पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाया और उन्हें धूप में बैठाकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने उन्हें जमकर फटकार लगाई. बैठक के तुरंत बाद इलाके में बिजली व्यवस्था में सुधार हो गई है.

Bhanu Pratap Shahi officeers sited in sun light in Garhwa
पदाधिकारियों को विधायक की फटकार

By

Published : May 23, 2020, 9:02 PM IST

गढ़वा: भवनाथपुर में लगातार बिजली की समस्या हो रही थी, इसे लेकर विधायक भानु प्रताप शाही को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद विधायक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक घंटे के अंदर ही समस्या का समाधान कर दिया. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई और धूप में खुद के साथ बैठाकर रिचार्ज किया.

देखें पूरी खबर

विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में इतनी भी बिजली नहीं मिल रही है कि मोबाइल भी चार्ज हो सके, जब बिजली आती है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि बल्ब का सिर्फ फिलामेंट जलता है.

बता दें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी, भवनाथपुर, धुरकी, रमना, खरौंधी, केतार आदि प्रखंड में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी. लो वोल्टेज के कारण लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे थे. इसकी शिकायत बिजली विभाग से भी की गई, लेकिन विभाग की लापरवाही से बिजली ठीक नहीं हो सकी. जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक भानु प्रताप शाही से किया तो उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने बिजली विभाग के नगर उंटारी डिवीजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ और जेई को भवनाथपुर टाउनशिप स्थित अपने आवास पर बुलाया और तपती धूप में उनके लिए कुर्सी लगवाई और वह स्वयं धूप में उनके साथ बैठ गए.

इसे भी पढे़ं:-विधायक भानू प्रताप ने राज्य सरकार को बताया विफल, कहा- कोरोना से लड़ाई में नहीं दिया एक भी रुपया

विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उसके बाद अधीक्षण अभियंता को फोन लगवाया और उन्हें भी जमकर झाड़ लगाई. भानु प्रताप शाही ने अभियंता को कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से डेढ़ लाख रुपये वेतन पाते हैं, जनता गर्मी में मर रही है उसकी तनिक भी चिंता नहीं है. विधायक भानु ने उन्हें दो टूक में कहा कि जब तक भवनाथपुर को बिजली देने का कंफर्मेशन नहीं करेंगे तब तक ये पदाधिकारी धूप में ही बैठे रहेंगे, यह उनका पहला दवाई है, उसके बाद मिर्चाई का झांस भी अधिकारियों को दी जाएगी, जितना केस करना होगा करते रहिए.

ईटीवी भारत से विधायक भानु प्रताप शाही ने बताया कि बैठक के बाद क्षेत्र में 6-7 घंटे तक बिजली मिलने लगी है, हालांकि यहां अभी भी बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details