गढ़वा: भवनाथपुर में लगातार बिजली की समस्या हो रही थी, इसे लेकर विधायक भानु प्रताप शाही को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद विधायक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक घंटे के अंदर ही समस्या का समाधान कर दिया. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई और धूप में खुद के साथ बैठाकर रिचार्ज किया.
विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में इतनी भी बिजली नहीं मिल रही है कि मोबाइल भी चार्ज हो सके, जब बिजली आती है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि बल्ब का सिर्फ फिलामेंट जलता है.
बता दें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी, भवनाथपुर, धुरकी, रमना, खरौंधी, केतार आदि प्रखंड में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी. लो वोल्टेज के कारण लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे थे. इसकी शिकायत बिजली विभाग से भी की गई, लेकिन विभाग की लापरवाही से बिजली ठीक नहीं हो सकी. जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक भानु प्रताप शाही से किया तो उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने बिजली विभाग के नगर उंटारी डिवीजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ और जेई को भवनाथपुर टाउनशिप स्थित अपने आवास पर बुलाया और तपती धूप में उनके लिए कुर्सी लगवाई और वह स्वयं धूप में उनके साथ बैठ गए.