गढ़वा : विधायक और मंत्रियों की सत्ता की हनक तो कई बार आपने देखी होगी, लेकिन अब उनके तथाकथित प्रतिनिधि धौंस जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला गढ़वा का है. जहां झारखंड सरकार में पेयजल स्वच्छता मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान दुकान का किराया मांगने से आपे से बाहर हो गए और कॉम्प्लेक्स की मालकिन अंजना नारायण की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
क्या है पूरा मामला
दरअसल मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान की शहर के जीपी कॉम्प्लेक्स में रेडिमेड की दुकान है. 2019 से इसमें वे दुकानदारी कर रहे हैं. मासूम के पास किराये का पैसा बाकी था. शनिवार ( 9 अक्टूबर ) को जब जीपी कॉम्प्लेक्स की मालकिन ने मासूम खान को दुकान का किराया देने या फिर दुकान खाली करने की बात कही तो वो तैश में आ गए और किसी भी कीमत पर दुकान खाली नहीं करने की धमकी दी. इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. जिससे बौखलाए मासूम खान ने अंजना नारायण के साथ मारपीट शुरू कर दी. मां को बचाने गए बेटा निखिल नारायण की भी पिटाई की गई.