गढ़वाः जिले के मझिआंव प्रखंड में शर्मसार कर देने वाली घटना घटी है. दरिंदों ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह रांची भेज दिया. बता दें कि लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ेंःदेवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद
इसमें कहा गया है कि आरोपी पानी पीने के बहाने उनके घर में घुस गए थे. बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किये थे. पुलिस ने इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले भी करीब 15 दिन पूर्व भी मझिआंव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें 9वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था.
इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था. मझिआंव थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस इस मामले में अपना अनुसंधान कर रही है. जल्द ही सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा.