झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीमा पार कर झारखंड आने वाले लोगों को नहीं मिलेगा टीकाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर - पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को टीका नहीं लगाने का आदेश दिया है. इस फैसले को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सही बताया है.

minister of drinking water and sanitation said  decision of vaccination is right
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

By

Published : May 17, 2021, 4:31 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:04 PM IST

गढ़वाः झारखंड में कोविड टीकाकरण में भी बाहरी-भीतरी का खेल शुरू हो गया है. इस संदर्भ में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सरकार का पक्ष रखा है. मंत्री ने कहा कि टीकाकरण कराने के लिए सीमा पार कर झारखंड आने वाले बाहरी लोगों को यहां टीका नहीं दिया जाएगा. उनके लिए संबंधित राज्य में ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड में दूसरे प्रदेश के लोगों को नहीं लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए लगाई शर्त


मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निर्णय को बताया सही
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार का निर्णय 100 प्रतिशत सही है. झारखंड में रहने वाले और यहां काम करने वाले दूसरे राज्य के निवासियों को टीका दिया जा रहा है. लेकिन जो केवल टीकाकरण के लिए झारखंड में पंजीयन करा रहे हैं और टीकाकरण के लिए सीमा पार कर झारखंड आ रहे हैं, वैसे लोगों को टीका नहीं दिया जाएगा.

पत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर 18 से 45 वर्ष वर्ग के वैसे लोगों का टीकाकरण नहीं करने का आदेश दिया है. जो झारखंड के निवासी नहीं हैं और वो झारखंड में कार्यरत भी नहीं हैं. विपक्ष ने इस चिट्ठी को बाहरी-भीतरी का मुद्दा बना लिया है. इस पत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति शुरू हो गई है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details