झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- राफेल होता तो घर बैठे ही कर देते पाकिस्तान के आतंकियों का सफाया - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में बीजेपी के बड़े नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वा के रमना में चुनावी सभा की और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.

मंच पर राजनाथ सिंह

By

Published : Nov 24, 2019, 5:16 PM IST

गढ़वा: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिले के रमना में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में मतदान की अपील की. अपने संबोधन के दैरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राफेल के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा कि अगर राफेल भारत के पास होता तो पाकिस्तान के आतंकियों को खत्म कर डालते.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस को देश की चिंता नहीं
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ससुराल भी रमना में है. उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में चुनावी सभा मे कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा में किये गए कार्य का विरोधी है. राफेल मामले में याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. उन्होंने विदेश जाकर न सिर्फ राफेल भारत लाया बल्कि उसे सुपरसोनिक गति से उड़ाया भी है. धारा 370 हटाने के संदर्भ में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान को सरकार बनते ही चुटकियों में पूरा कर दिया गया. रक्षा मंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: RJD का घोषणा पत्र जारी, जल, जंगल और जमीन के मुद्दे हैं शामिल

बुनियादी आवश्यकताओं पर हमारा जोर
गृह मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आ गया है. जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पैदा हुए थे वहां दुनिया का भव्य मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने पर बिजली, पानी, मकान, सड़क, सिंचाई जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर जोर दिया गया. परिणाम आपके सामने है, उन्होंने 2024 तक हर गांव-टोला को पक्की सड़क से जोड़ने और प्रत्येक घरों में नल का पानी उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने झारखंड की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह झारखंड की अब तक की पहली सरकार है जिसने पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details