गढ़वा: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिले के रमना में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में मतदान की अपील की. अपने संबोधन के दैरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राफेल के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा कि अगर राफेल भारत के पास होता तो पाकिस्तान के आतंकियों को खत्म कर डालते.
कांग्रेस को देश की चिंता नहीं
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ससुराल भी रमना में है. उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में चुनावी सभा मे कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा में किये गए कार्य का विरोधी है. राफेल मामले में याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. उन्होंने विदेश जाकर न सिर्फ राफेल भारत लाया बल्कि उसे सुपरसोनिक गति से उड़ाया भी है. धारा 370 हटाने के संदर्भ में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान को सरकार बनते ही चुटकियों में पूरा कर दिया गया. रक्षा मंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे थे.