गढ़वा: जिले में पांच बच्चों की मां के मन में प्रेम के बादल ऐसे उमड़ने लगे कि वह अपने प्रेमी के साथ भागकर बिहार चली गई. वह अपने साथ सबसे छोटे बेटे को भी ले गई है.
बिहार का रहनेवाला है प्रेमी
इधर, पत्नी के फरार होने के बाद पति परेशान है और समाधान के लिए थाना का चक्कर लगा रहा है. बता दें कि गढ़वा जिले के मझिआंव थाना के अखौरी तहले गांव के सिकंदर बैठा की पत्नी सबिता देवी बिहार के रहने वाले अपने प्रेमी बिट्टू के साथ फरार हो गई.
ये भी पढ़ें-पति ने कर दी अपनी नई नवेली दुल्हन की हत्या, शादी से था नाखुश